10th क्लास के बाद कौनसा subject लेना चाहिए

नमस्कार दोस्तों

                         आपका बहुत- बहुत स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में बात करेंगे अगर आपने 10th क्लास पास कर लिया है या पास करने वाले हैं और आप सोच रहे हैं 10th क्लास के बाद कौन सा विषय लेना चाहिए तो शुरू से अंत तक पढ़े

10th क्लास के बाद कौन सा subject ले



दोस्तों आपने दसवीं क्लास पास कर ली है तो आप सोच रहे होंगे की आगे 11th क्लास में कौन सी विषय से पढ़ाई करें आखिरकार दोस्तों क्यों ना सोचे सोचना पड़ता है क्योंकि आगे ऑप्शन बहुत हैं 10th के बाद जैसे आप बायलॉजी ले सकते हैं मैथ साइंस ले सकते हैं कॉमर्स ले सकते हैं एग्रीकल्चर ले सकते हैं आर्ट्स ले सकते हैं इन सब में से आप कुछ भी ले सकते हैं दोस्तों मैं आज आपको बताता हूं आप कौन सा विषय ले और कौन सा नहीं ले तो आगे तक  पढ़े


किसको - कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए



दोस्तों अगर आप मेरी बात मानते हो या मानो तो आप जैसे ही दसवीं पास करते हो तो आपको सोचना ही नहीं चाहिए कि मैं कौन सा सब्जेक्ट में क्योंकि आपने पहले सोचा होगा कि मुझे क्या बनना है उस आधार पर आप अपना सब्जेक्ट ले ले जैसे आपने सोचा मुझे डॉक्टर बनना है तो आप बायोलॉजी लेंगे ऐसे ही आपने इंजीनियर जेएन पटवारी के बारे में सोचा होगा तो आप मैथ ले सकते हैं इसी प्रकार जो आपने पहले सोचा था उसके आधार पर लेना चाहिए यह नहीं कि आप सोचते हैं फिर लेवे दोस्तों आपको ऐसा नहीं करना है इससे आपका दिमाग गड़बड़ आएगा

 दोस्तों आपका जिस सब्जेक्ट में दिमाग अच्छा चलता है उस सब्जेक्ट को आगे रखकर अपनी पढ़ाई जारी रखें मेरा कहने का मतलब है यह नहीं सोचना पड़े जैसा ऊपर मैंने बताया है किसी के कहने पर ने लेवे वरना बहुत बड़ी गलती हो जाएगी


किसी के कहने पर कभी भी सब्जेक्ट का चयन नहीं करें



दोस्तों यह एकदम सत्य बात है आप किसी के कहने पर सब्जेक्ट नहीं ले रहे हैं अगर कोई आपसे बोलता है मैथ साइंस ले-ले ले बायोलॉजी ले ले आर्ट ले ले कॉमर्स ले लें दोस्तो आपको ऐसा नहीं करना है आपको वह करना है जो आपके दिमाग मैं चलने से मतलब है जिस सब्जेक्ट को आपको पढ़ने में इंटरेस्ट आता है मजा आता है उस सब्जेक्ट को आगे रखकर पढ़ना चाहिए जिससे पढ़ाई भी हो जाए मजा भी पूरा हो जाए दोस्तों कभी भी किसी के बहकावे में नहीं आवे यह नहीं किसी के कहने पर कुछ भी कर ले


यह गलती कभी मत करना



दोस्तों आपको कभी भी यह गलती नहीं करनी है आपको अपने माता-पिता के कहने पर या फिर आपको उनसे यह नहीं कहना है कि कौन सा सब्जेक्ट 10th के बाद लूं क्योंकि दोस्तों आगे आप को पढ़ना है तो आपको सोचना है मुझे पढ़ना है तो मुझे क्या पढ़ना है वह आप ले ले अगर आपको मैथ साइंस पढ़ने में अच्छा लगता है तो मैथ साइंस ले ले अगर आपको आर्ट विषय के बारे में नॉलेज है तो आप आर्ट सब्जेक्ट ले ले यह नहीं किसी के कहने पर कुछ भी ले ले वरना यह गलती आपका जीवन भी बर्बाद कर सकती है इसलिए यह गलती कभी मत करना अपने माता-पिता दोस्तों के कहने पर सब्जेक्ट मत लेना जो आप पढ़ सको वह लेना



ज्यादातर यह करते हैं


ज्यादातर विद्यार्थी अपने दोस्तों के साथ घूमते हैं और उन्हीं के साथ पढ़ाई करते हैं और आपस में बातचीत करते हैं यार तू कौन सा सब्जेक्ट ले रहा है वह बोलेगा मैं बायोलॉजी ले रहा हूं तो उसका दोस्त सोचेगा मैं भी बायलॉजी ले लूं इसके साथ पढ़ाई करूंगा तो दोस्तों आपको अपने दोस्तों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं देना है आपको अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना है और सोचना है मैं क्या पढ़ सकता हूं यह नहीं कि वह मैथ पड़ सकता है तो मैं भी मैथ पढ़ सकता हूं इसलिए जो आपको अच्छा लगे जिस सब्जेक्ट को पढ़ने में मजा आए वह सब्जेक्ट आप ले ले


10th के बाद यह सब्जेक्ट होते हैं


बायोलॉजी

मैथ् साइंस

कॉमर्स

एग्रीकल्चर

आर्ट्स


दोस्तों यह विषय 10th के बाद 11th  क्लास मैं लेने के लिए होते हैं दोस्तों जो आपको अच्छा लगे वह आप लो किसी के बहकावे में मत आना मैं बार-बार कह रहा हूं




दोस्तों अगर आप मैंने जो बताया है ऐसा करते हो तो आपको जीवन में कोई रोकने वाला नहीं है आपको सक्सेसफुल बनने से कोई नहीं रोक सकता इसलिए दोस्तों जो आपके दिमाग में चलता है जिसको आपको पढ़ने में मजा आता है वह सब्जेक्ट आप पढ़े पक्का दावे के साथ कहता हूं आप एग्जाम में टॉप करेंगे कॉलेज में टॉप करेंगे अपनी सब्जेक्ट में टॉप करेंगे


दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं ऐसा ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे


धन्यवाद

Post a Comment

Previous Post Next Post