10th क्लास एग्जाम में पास होने का तरीका

नमस्कार दोस्तों

                      आज मैं आपको 10th क्लास एग्जाम में पास होने का तरीका बताऊंगा अगर आपको यह तरीका चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े हैं क्योंकि इस आर्टिकल में आपको संपूर्ण जानकारी मिलेगी 10th क्लास में कैसे पास हो सकते हैं

10th क्लास पास करना चाहते हो यह करो

10 TH CLASS PASS
10th क्लास एग्जाम में पास होने का तरीका

अगर आप 10th क्लास में पास करना चाहते हो तो आपको मन में ठाना है मुझे 10th क्लास पास करना है किसी भी हालात में तो आपको पढ़ने का तरीका आना चाहिए यह नहीं कि आप रटना स्टार्ट कर दो ऐसा करने से आपकी कभी पढ़ाई नहीं होगी तो आप सोचे समझे फिर पढ़े ज्यादा मोबाइल नहीं चलाएं और 1 साल पुराने पेपर देखें कैसा पेपर आता है किस तरह का  आता है मतलब मामला आता है उसको समझे और पास होने का तरीका निकालें


पासिंग मार्क्स ऐसे लाओ


दोस्तों पासिंग मार्क्स लाने के लिए आप न हीं ट्यूशन करने की जरूरत है तो आपको जैसे मैथ पढ़ने में कठिनाई आती है तो आपको मैथ में यह सोचना है कि मुझे मैथ विषय में केवल पास होने का तरीका मिल जाए तो वह तरीका आप खुद निकालेंगे वह कैसे देखिए तो आपको पास होने के लिए 13 नंबर चाहिए होते हैं लेकिन आपको कम से कम 20 नंबर का मामला या 20 नंबर की जो प्रश्नावली आपको थोड़ी बहुत आती है उसको बिल्कुल बिल्कुल राइट  लो जो प्रशन हर साल एक तरह के आते हैं उन प्रश्नों को पढ़ना है कि किस तरह आते हैं किस तरह हल करना होता है आप उन प्रश्नों को अगर हल करना सीख जाते हो तो आप पक्का पास तो हो ही जाओगे


10th क्लास में यह सब्जेक्ट पास करने होते हैं


अंग्रेजी

हिंदी

सामाजिक विज्ञान


विज्ञान

 गणित

संस्कृत


तो अब आपको इन विषयों में पासिंग मार्क्स जैसे राजस्थान बोर्ड में 13 नंबर लाने होते हैं प्रत्येक कॉपी में या प्रत्येक प्रश्नपत्र  मे 80 नंबर में से तो दोस्तों कहे तो यह कठिन काम भी नहीं है तो आपको पासिंग कैसे लाना है मैं बताता हूं


अगर पास होना है तो इसे मत करो


अगर आप वाकई में पास होना चाहते है तो आपको अपना टाइम बर्बाद नहीं करना है और अपने मोबाइल फोन का ज्यादा उपयोग नहीं करना है ज्यादा से ज्यादा समय अपनी पढ़ाई पर देना है फेसबुक व्हाट्सएप चलाना कम कर दें अगर आप ऐसा करते हैं तो पक्का पास हो जाओगे मैं यह नहीं कह रहा आप मेरिट में आ जाओगे अगर आप ऐसा करते हो तो पास तो हो ही जाओगे

 13 नंबर का पासिंग मार्क्स कैसे लाएं


जैसा मैंने आपको ऊपर बताया है ठीक उसी प्रकार जैसे इंग्लिश में आपको कम से कम 20 नंबर का मैटर या मामला तैयार करना है जिससे आप कम से कम पास हो जाए जो विषय आपको टाइट या कठिन लगता है उस विषय में टारगेट कर ले की 20 मार्क्स कैसे भी लाने हैं

 पासिंग मार्क्स लाने के लिए पढ़ने का तरीका


दोस्तों अगर आपको वाकई में पासिंग मार्क्स लाने हैं तो आपको सबसे पहले अगर आपके पास एक महीना है तो आपको अपने मोबाइल को कम चलाना है

दोस्तों जो पेपर एग्जाम में आता है जैसे इंग्लिश का 1 साल पुराना आपको पता होना चाहिए वह किस तरह का आता है उसमें प्रश्न कितने नंबर के आते हैं अगर आप यह जान लेते हैं उसके बाद आपको जो प्रशन अच्छे लगते हैं आप उनको हल कर सकते हैं उन जैसे प्रश्नों को तैयार कर लें जिससे आप पास हो जाएं और अपने मोबाइल पर उनको चनों को एक बार जरूर देखें कैसे हल करें ज्यादा मोबाइल का उपयोग न करें अगर आप ऐसा करते हो तो आप पक्का पास हो

 धन्यवाद 

Post a Comment

Previous Post Next Post