B. SC क्लास में पेपर लिखने का तरीका

नमस्कार दोस्तों


                     आपका स्वागत है हमारे आर्टिकल में तो आज के इस आर्टिकल  में बात करेंगे बी एस सी क्लास में कॉपी कैसे लिखें जिससे अच्छे नंबर आए ज्यादातर विद्यार्थी बीएससी में फेल होते हैं तो आप किस तरह लिखे कि पास हो जाए तो आप शुरू से अंत तक पूरे आर्टिकल को प

दोस्तों बीएससी में पेपर में 10 प्रश्न आते हैं उनमें से आपको पांच प्रश्न करने होते हैं आप यह गलती मत करना ज्यादातर विद्यार्थी है गलती कर देते हैं कि 10 प्रश्नों में से कहीं से भी पांच प्रश्न कर देते हैं पांच प्रश्न आपको अथवा में दिए गए होते हैं उनको हल करना होता है और पांच प्रश्नों को छोड़ना होता है तो एक विद्यार्थी ने पूरे 10 के 10 प्रश्नों के आंसर लिख दिए तो उसका अब क्या होगा पता नहीं मेरे पास एक कमेंट आया था कि उसका क्या हो सकता है उसको यही पता नहीं कि पेपर में कितने प्रश्न हल करने हैं तो आप सोच समझकर पहले फिर पेपर करने जाएं

B. SC मैं कॉफी कैसे लिखें



दोस्तों अगर आप बी एस सी क्लास के विद्यार्थी है तो आपको परीक्षा में कॉपी कैसे लिखनी है उस टॉपिक पर आज बात करेंगे तो आप जानना चाहते हैं कॉफी कैसे लिखें तो मैं बताता हूं इन बातों को ध्यान से याद रखें

मान लो आपका पेपर होने वाला है तो आपको पेपर में अच्छी तरह सुंदर सुंदर अक्षरों में जिस प्रश्न का आपको उत्तर आता हो उसका ही शुरुआत में गलत मत लिखना क्योंकि जो एग्जामिनर होता है कॉपी जांच करने वाला वह शुरू के कुछ पेज को ही पड़ता है इसलिए आप शुरुआत में गलती ना करें अच्छी तरह कॉपी में आंसर लिखे इस प्रश्न का आंसर आ रहा है उसके बाद उत्तर खत्म होने के बाद दूसरा प्रश्न का उत्तर स्टार्ट करें और उसको ही थोड़ा ठीक लिखें बाद में थोड़ा गलत भी चल सकता है लेकिन शुरू के पेजों  में अच्छा लिखे


ज्यादातर विद्यार्थी गलती करते हैं आप मत करना

आगरा बीएससी क्लास के विद्यार्थी हो या एमएससी की तो आप यह गलती मत करना जो गलती ज्यादातर विद्यार्थी करते हैं आपको बीएससी कॉपी में सुंदर-सुंदर आंसर लिखना है यह नहीं स्टार्टिंग में मतलब शुरुआत में कुछ भी लिख दे इससे आपके पेपर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा क्या पता कॉपी जांच करने वाला आपको कुछ नंबर ही नहीं दे सीधा फेल कर दे उसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे इसलिए यह गलती मत करना शुरुआत में अच्छी तरह 2 /5  पेज ऐसे लिखना जो कॉपी जांच करने वाले को बहुत ही अच्छे लगे और वह सीधा आपको नंबर दे दे

दो या तीन प्रश्न करने के बाद यह करें
दोस्तों अगर आपको दो या तीन प्रसन्न करने के बाद आप से दूसरे प्रश्नों का आंसर नहीं आ रहा है या उत्तर देने में कठिनाई आ रही है तो आपको जो आपने दो या तीन प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं उनके आधार पर आपको एक या दो प्रश्न का उत्तर देना है वह कैसे देखो आपने जो पहले एक या दो प्रशन अच्छे-अच्छे सुंदर सुंदर शब्दों में लिखे हो उनके आधार पर दूसरे जो प्रसन्न बच रहे हैं उनके आंसर उनमें से कुछ शब्दों को इकट्ठा करके दे दे उससे आपके नंबर भी आ जाएंगे और आपके एग्जामिनर को पता भी नहीं चलेगा लेकिन आपको पूरा कॉपी नहीं करना है सावधानीपूर्वक कुछ थोड़ा बहुत आंसर उस प्रश्न का बाकी का जो पहले किया है उसका ऐसा करने पर आप पक्का पूरे प्रश्न कर सकेंगे

दोस्तों लास्ट का प्रश्न ऐसे करना


आपने दो-तीन प्रश्न आगे से हल कर दिए और दो या तीन प्रशन बीच के हल कर दिए अब आपको जो प्रश्न पीछे के है लास्ट के उनको हल किस तरह करना है तो उन प्रश्नों को आप को जो प्रसन्न दे रखा है उसमें से आपको सोचना है थोड़ा बहुत तो आपको आंसर आता होगा या फिर किसी से थोड़ा बहुत मदद ले लेना उसके बाद आपको आंसर जो आ रहा है उसको पीछे की तरफ लिखना और जो प्रश्न में बोल रखा है उसको अंत में लिखना

दोस्तों अगर आप मैंने जो बताया है ऐसा करते हो तो आप पक्का बीएससी एग्जाम में कॉपी लिखना सीख गए होंगे तो आपको ऐसे कॉफी लिखनी है

Post a Comment

Previous Post Next Post