बीएससी के बाद क्या करें

नमस्कार दोस्तों

 आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे इस ब्लॉग में दोस्तों आज के ब्लॉग में बात करेंगे बीएससी के बाद क्या करें जानना चाहते हैं तो शुरू से अंत तक पढ़े



बीएससी आपने बायो से या मैथ से फिर सोचे क्या करना है



अगर आपने बीएससी बायो से हैं तो आपको एमएससी करना चाहिए जैसी आपकी मर्जी B.ed भी कर सकते हैं

बीएससी के बाद क्या करना चाहिए


दोस्तों अगर आपने बीएससी कंप्लीट कर लिया है तो आपको समस्या हो रही होगी की अब आगे क्या करें तो दोस्तों आपको निर्णय लेना होगा कि आप क्या बनना चाहते हैं क्या करना चाहते हैं बीएससी करने के बाद दो ऑप्शन आपके सामने आते हैं बीएससी के बाद बी ऐड करें या एमएससी करें अब आपको सोचना है मुझे क्या करना है जो आपको अच्छा लगे वह करें किसी के कहने से कुछ नए करें क्योंकि जो दिमाग में चलता रहता है वह काम ही करना चाहिए अन्यथा दिमाग ठीक तरह काम नहीं करेगा आप जल्दबाजी में गलत फैसला ले लेंगे आपको सोचना है मैं बीएससी के बाद B.Ed करूं या एमएससी करो दोस्तों B.Ed करने के लिए भी आपको पढ़ना पड़ेगा एमएससी के लिए भी पढ़ना पड़ेगा दोनों में अलग-अलग पढ़ना पड़ेगा आपको जानकारी लेनी होगी बीएससी के बाद B.Ed में क्या पढ़ाया जाता है एमएससी में क्या पढ़ाया जाता है फिर आप फैसला लेवे मुझे क्या करना है जल्दबाजी में फैसला ने लेवे

बीएससी के बाद यह करें


बीएससी के बाद एमएससी तथा B.Ed के ऑप्शन आपके सामने आते हैं अब आपको सोचना है कि आप कौन से सब्जेक्ट से हैं कौन सी विषय से हैं आपको क्या करना है टीचर बनना है क्या कुछ और b.ed करना चाहते हैं एमएससी करना चाहते हैं आप कौन सी सब्जेक्ट से हैं यानी मैथ से या बायो से आप को सेलेक्ट करना होगा मैं बीएससी के बाद एमएससी करो या B.Ed करूं किसी के कहने पर कुछ नहीं करो क्योंकि फिर किसी को पूछना गलत हो सकता है माइंड जिस तरह काम करेगा वह काम करो जिससे किसी को कोसना ने पड़े

बीएससी से क्या कर सकते हैं


दोस्तों अगर आप में बीएससी कंप्लीट किया होगा तो आपको पता होगा बीएससी कंप्लीट करने के लिए 3 साल तक पढ़ाई करनी होती है फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर थर्ड ईयर तीनों साल पास होना पड़ता है जब जाकर बीएससी की डिग्री प्राप्त होती है अगर आपने बीएससी डिग्री प्राप्त कर ली तो आप माइंडेड है तो किसी को पढ़ा दे सकते हैं अपना ऑनलाइन क्लासेज खोल सकते हैं ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं ऑफलाइन पढ़ा सकते हैं या फिर आप आगे पढ़ाई भी कर सकते हैं अगर आप पढ़ाना चाहते हैं तो प्रैक्टिस करते रहे छोटे बच्चों को पढ़ाने की जिससे आपके दिमाग में यह बात हो जाए कि आप विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं फिर आप पढ़ाना स्टार्ट करें स्कूल कॉलेज में जाकर


बीएससी बीएड होने पर क्या कर सकते हैं


दोस्तों अगर आपने बीएससी बीएड कर लिया है तो आपको कॉलेजों में पढ़ाने की अनुमति मिल जाती है आप कॉलेजों में पढ़ा सकते हैं और गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं टीचर बनने की कोशिश तो कर सकते हैं बीएससी बीएड के बाद आप स्कूल कॉलेजों मैं आपकी डिग्री के अनुसार भी पढ़ा सकते हैं आपको पहले पढ़ाना सीखना होगा जब आप स्कूल कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों को पढ़ा सकेंगे

बीएससी एमएससी  होने पर क्या कर सकते हैं


दोस्तों बीएससी एमएससी से भी आप हो अध्यापक टीचर बन सकते हैं आप पढ़ा सकते हैं आपके अंदर कितना टैलेंट है आप कितने अच्छा पढ़ा सकते हैं विद्यार्थियों को समझ में आ जाना चाहिए कि आप ने क्या पढ़ाया है बीएससी एमएससी करने का मतलब होता है स्टूडेंट  को अच्छी तरह पढ़ा ना


तो दोस्तों आपको यह ब्लॉग कैसा लगा मैं आशा करता हूं आप समझ चुके होंगे कि आपको बीएससी के बाद क्या करना चाहिए आप किसी के बहकावे में न आवे आपका जो माइंडसेट है वह काम करें सही अमेजिंग इंटरेस्टिंग ब्लॉक के लिए हमारे ब्लॉग पढ़ते रहेंगे

धन्यवाद दोस्तों|

Post a Comment

Previous Post Next Post