BSC 1st year inorganic chemistry important question 2023 ये प्रशन जरुर पढ़ें और रटलो


2023 में बीएससी फर्स्ट ईयर में पास होना है तो यह प्रश्न जरूर याद कर ले

आप सभी को पता होगा बीएससी में जो पिछले वर्ष में जो प्रश्न आते हैं उन प्रश्नों में से कुछ ना कुछ प्रश्न आपके हर साल आने वाले प्रश्नों में सम्मिलित कर दिए जाते हैं जिनसे जो प्रश्न पहले आते हैं उन प्रश्नों को पढ़कर भी आप पास हो सकते हैं तो जो प्रश्न मैंने बताए हैं वह हर साल आने वाले प्रश्न है तो आपको यह प्रश्न जरूर पढ़ने हैं सभी प्रश्नों को याद कर लें



जो प्रश्न नीचे आपको बताए गए हैं उनकी परिभाषा बिल्कुल आसान है आप जैसे ही इन प्रश्नों को याद याद करेंगे आपको यह प्रश्न याद हो जाएंगे तो एक एक प्रश्न देख लीजिए और सभी को याद कर लीजिए यह प्रश्न पक्का आपकी 2023 परीक्षा में आ सकते हैं आपको ध्यान देना है सभी प्रश्नों पर प्रश्न आपको पता है बदलकर भी आते हैं

 BSC 1st year important questions 2023




Q .1 फायांस का नियम ----यह प्रश्न बहुत बार परीक्षा में पूछा गया है यह प्रश्न हर साल बदल बदल कर आता है जैसे मैंने आपको नीचे उदाहरण बताएं हैं उन्हीं तरीके से आपको यह देखने हैं


फायान्स का नियम पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए

फायान्स के नियम का कथन क्या है

फायान्स का कथन लिखिए

फायान्स का नियम बताइए

 फायान्स का नियम किसे कहते हैं

 फायान्स का सिद्धांत बताइए


 Download Answer

किसी आयनिक योगिक में उत्पन्न सह संयोजक गुणों को फायांस के नियम द्वारा समझा सकते हैं 

      फायांस के अनुसार विशुद्ध आयनिक बंध नहीं होते उसमें कुछ सह संयोजक गुण विदमान होते हैं

         आयनिक बंध में आयनो को गोले रूपी माना गया है धनायन का आकार, ऋणआयन से छोटा होता है

          आयनिक यौगिकों में धनायन व ऋण आयन के मध्य प्रबल स्थिर वैद्युत आकर्षण बल पाया जाता है 

        आयनिक यौगिकों में उपस्थित धनायन  व ऋण आयन  नाभिक के दूसरे के इलेक्ट्रॉन अभ्र कोअपनी ओर आकर्षित करती है इसी प्रकार धनायन  व ऋण आयन की नाभिक व इलेक्ट्रॉन अभ्र एक- दूसरे को प्रतिकर्षण करते हैं

 यहां आकर्षण बल प्रतिकर्षण बल से प्रभावित होता है


" धनायन की धूर्वन शक्ति व ऋण आयन की ध्रूवणता को प्रभावित करने वाले सभी कारकों को सम्मिलित रूप से फायांस के नियम कहते हैं "


Q .2 जालक ऊर्जा कि परिभाषा लिखिए

जालक ऊर्जा पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए

जालक ऊर्जा क्या है

जालक ऊर्जा किसे कहते हैं

परिभाषा-- गैसीय धनायन बे गैसीय ऋण आयन को मिलाकर 1 mol ठोस आयनिक क्रिस्टल के निर्माण में विमुक्त होने वाली ऊर्जा जालक ऊर्जा कहलाती है इस जालक ऊर्जा को यू से प्रदर्शित करते हैं

डाऊनलोड उत्तर

अथवा में परिभाषा

1 mol ठोस आयनिक क्रिस्टल जालक को तोड़कर गैसीय धनायन व गैसीय ऋण आयन बनाने में खर्च होने वाली ऊर्जा जालक ऊर्जा कहलाती है



धात्विक बन्ध  से संबंधित प्रश्न किसी भी तरह बदल कर फेरबदल कर आ सकता है जैसा मैंने आपको 1,2 उदाहरण बताए हैं जो नीचे धात्विक बन्ध प्रश्न से संबंधित है कृपया ध्यान पूर्वक पहले प्रश्न पड़े उसके बाद उत्तर याद करें

Q .3 धात्विक बन्ध किसे कहते हैं

धात्विक बन्ध पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए 

धात्विक बन्ध क्या है


---- दो समान लेकिन कम विद्युत ऋणी तत्वों के परमाणुओं के मध्य बनने वाला बंद वंद धात्विक बंद कहलाता है

 " धात्विक क्रिस्टलो में विद्यमान धातु परमाणुओं के मध्य विशिष्ट बंधन जो न तो शुद्ध आयनिक प्रकृति का होता है और न ही शुद्ध सह संयोजक परंतु फिर भी यह दोनों प्रकार के बंधनों से मिलता जुलता है धात्विक बन्ध कहलाता है


धात्विक बन्ध के सिद्धांत

- मुक्त इलेक्ट्रोन सिद्धान्त

-- संयोजकता बंध सिद्धांत ( VBT )

---आणविक कक्षक सिद्धांत / बैंड सिद्धांत ( MOT ) इन सिद्धांतों के बारे में भी आपको संपूर्ण जानकारी पढ़नी है यह सिद्धांत भी आपकी परीक्षा में पूछे जाते हैं इनमें से कोई सा भी सिद्धांत आपकी परीक्षा में आ सकता है तो आपको यह भी पढ़ लेना है ज्यादा नहीं तो थोड़ा थोड़ा पढ़ लेना

मैंने आपको बहुत ही आसान परिभाषा से यह सभी प्रश्न समझाएं हैं मैं आशा करता हूं आप सभी को भी है परिभाषा बहुत ही अच्छी लगी होगी आप यह प्रश्न आसान पूर्वक याद कर लेंगे मैं जल्द से जल्द आपके लिए बहुत ही अच्छे प्रश्न दोबारा लेकर आऊंगा

Post a Comment

Previous Post Next Post