BSC 2nd year Inorganic Chemistry important question 2024 | BSC 2nd year 2021 important question 2024 ये प्रशन जरुर पढ़ें


BSc part 2nd year chemistry 1st paper important questions 2024 ये प्रशन जरुर पढ़ें और दूसरों को भेजें जिससे उनको भी अच्छे नंबर मिलेंगे और 2023 मे जरूर आऐंगे 


अकार्बनिक रसायन महत्वपूर्ण प्रश्न 2024 परीक्षा में आने वाले  आपको जो प्रश्न मैंने बताए हैं उन सभी का बहुत ही छोटे-छोटे उत्तर मैंने आपको बताए हैं यह उत्तर आपको कहीं भी नहीं मिलेंगे इसलिए आप इन्हीं उत्तर को याद करें और अच्छे नंबर प्राप्त करें


आपको जो प्रश्न नीचे महत्वपूर्ण दिखाए गए हैं वह आपको याद करने हैं उन सभी के उत्तर भी उनके साथ आप को दिए गए हैं तो सभी को याद करें अपने दोस्तों में शेयर करें

यह 2024 के लिए important question है

आप इन प्रश्नों को याद करके अच्छे नंबर ला सकते हैं

Q. 1 अति भारी तत्व क्या है


आपको अति भारी तत्व प्रश्न का उत्तर लिखते समय ध्यान रखना है कि हम अति भारी तत्व से संबंधित किसी भी प्रश्न में इसका उत्तर लिख सकते हैं

उत्तर----     यूरेनियम के बाद की जो सब भारी धातु है मानव द्वारा निर्मित है उन्हें अति भारी तत्व कहा जाता है यह सब अस्थाई तत्व है इन्हें ट्रांसयूरेनिक तत्व भी कहा जाता है परमाणु क्रमांक 114 से 126 एवं निर्माण संख्या 184 से 200 के आस पास वाले तत्वों के  स्थायित्व दीप के अस्तित्व का सुझाव दिया गया एवं इन तत्वों को अति भारी तत्व नाम दिया गया

Q. 2 किलेट प्रभाव क्या है

आपको ध्यान देना है यह प्रश्न हर साल आता है और बदल-बदल कर आता है जैसे....

कीलेट क्या है

कीलेट प्रभाव पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए

कीलेट प्रभाव किसे कहते हैं

कीलेट पर वर्णन कीजिए

उत्तर --- जब कोई लिगेंड धातु परमाणु या अनु आयन के साथ एक से अधिक उपसहसंयोजक बंध बनाता है तो उसे बहु दंतुक लीगेंड कहते हैं जब कोई बहु दंतुक लीगेंड किसी धातु परमाणु अनु या आयन के साथ एक से अधिक उपसहसंयोजक बंध बनाएगा तो चक्रीय संरचना युक्त उत्पाद बनेगा

उदाहरण  एथिलीन डाई एमिन कोबाल्ट आयन के साथ उपसहसंयोजक बंध बनाता है

Q.3 उभय दंतुक लिंगेड क्या है


उत्तर--   इन्हें दोहरे दंतुक लिंगेड भी कहते है जिन लिंगेंड अणु या आयनों में एक से अधिक प्रकार के दाता परमाणु हो और वह परिस्थिति के अनुसार उनमें से किसी भी दाता परमाणु के द्वारा उपसहसंयोजक बंध बना सकता हो तो ऐसे लिंगेड को दोहरे दंतुक लिंगेड कहते हैं उदाहरण
SCN आयन में नाइट्रोजन व सल्फर दोनों ही दाता परमाणु है.....

Q.4 संक्रमण तत्व क्या होते हैं


उत्तर----
आवर्त सारणी में S- तथा d- ब्लॉक के तत्वों को जोड़ने वाले तत्व, संक्रमण तत्व कहलाते हैं

आधुनिक परिभाषा के अनुसार
वे तत्व जिनमें प्रमाणवीय अवस्था में या उस तत्व की किसी सामान्य ऑक्सीकरण अवस्था में d- या f- उपकोष आंशिक रूप से भरे जाएं, संक्रमण तत्व कहलाते हैं

 


Q .6 रेडॉक्स विभव क्या है
उत्तर ---- 
जब किसी धातु छड़ को उसके किसी लवण के बिलियन में आंशिक रूप से डुबोया जाता है या तो धातु आयन छड़ से निकलकर विलियन में चले जाते हैं जिससे उस पर ऋण आवेश आ जाता है या बिलियन से धनायन छड़ पर जमा होकर उसे धन आवेशित  कर देते हैं बिलियन में शीघ्र ही धातु तथा अधातु आयनों के मध्य एक साम्य  स्थापित हो जाता है तथा एक निश्चित विभांतर उत्पन्न हो जाता है इस विभांतर को इलेक्ट्रोड विभव कहते हैं इसे ही रेडॉक्स विभव कहा जाता है

Post a Comment

Previous Post Next Post