BSC 1st year physics 1st paper important question 2022 | BSC first year Physics important question 2022

 

BSC 1st year important questions 2022 physics 1st paper


{ जो प्रश्न बताए गए हैं उन सभी का आपको यहां उत्तर भी मिलेगा  }





मैंने जो सभी प्रश्न उत्तर सहित बताएं हैं आपको याद कर लेने हैं यह प्रश्न आपकी परीक्षा में आने लायक है यह प्रश्न आप की परीक्षा में 80% पूछे जा सकते हैं और आप अच्छे नंबर से पास हो सकते हैं


नीचे आपको सभी प्रश्नों के उत्तर बताए गए हैं तो आप सभी के प्रश्नों को और उत्तरों को नोट कर लें


बीएससी फर्स्ट ईयर फिजिक्स फर्स्ट पेपर मोस्ट इंपोर्टेंट क्वेश्चन 2022


Q. 1 कला वेग किसे कहते हैं  --- जब किसी माध्यम में एक निश्चित तरंगदैर्ध्य वाली तरंग संचरित होती है तो माध्यम में तरंग के वेग  को कला वेग कहते हैं



Q. 2 पलायन वेग-- पलायन वेग वह न्यूनतम वेग है जिससे किसी वस्तु को पृथ्वी से ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर फेंकने पर वह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र को पार कर जाए तथा पृथ्वी की सतह पर वापस नहीं आए तो इस स्थिति में वस्तु द्वारा प्राप्त हुआ वेग पलायन वेग कहलाएगा यह संपूर्ण प्रक्रिया पलायन वेग कहलाती है / इसे ही प्लान वेग कहते हैं


cilck here NEW REET VACANCY -ऑनलाइन फॉर्म- 2021


कृपया यह जरूर पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇


फिजिक्स के जो महत्वपूर्ण प्रश्न है मैंने आपको यहां बताए हैं और उन सभी प्रश्नों का जितना संभव हो सका है उतना मैंने आंसर या उत्तर बताने की कोशिश की है आपको यहां पर परिभाषा मिल सकती है जो प्रश्न मैंने बताए हैं उन सभी की परिभाषा आपको यहां पर बताई है आपको इन प्रश्नों की डेरिवेशन अपनी बुक से याद करनी होगी या अपने जो नोट्स है उनसे याद करनी होगी क्योंकि यहां पर डेरिवेशन समझाना बहुत कठिन है आपको समझ नहीं आएगा


Q.3 सरल आवर्त गति पर संक्षिप्त टिप्पणी

जब कोई वस्तु अपनी  माद्य्य स्थिति के दोनों और सरल रेखा में गति करती है तो इस प्रकार की गति को सरल आवर्त गति कहते हैं

सरल आवर्त गति की कुछ विशेषताएं हैं
सरल आवर्त गति के निम्न विशेषताएं हैं जो आपको क्रमानुसार नीचे बताई गई है

सरल आवर्त गति साम्य स्थिति के दोनों और अपनी गति बार-बार दोहराती है 
-  प्रतायान बल साम्य स्थिति से कण के विस्थापन के समानुपाती विपरीत दिशा में होता है


Q.4 कैपलर के गति के नियमों का वर्णन

कैपलर का गति  प्रथम नियम---- प्रत्येक ग्रह सूर्य के चारों और दीर्घ वृत्ताकार कक्षा में परिक्रमा करता है तथा सूर्य ग्रह की कक्षा के एक फोकस या नाभि बिंदु पर स्थित होता है ( और सूर्य इसकी एक नाभि पर  होता  ) है अतः इसे कक्षा का नियम भी कहते हैं

कैपलर का द्वितीय  नियम---- किसी भी ग्रह को सूर्य से मिलाने वाली काल्पनिक रेखा समान समय में समान क्षेत्रफल तय करती है अर्थात किसी ग्रह की क्षेत्रीय चाल सदैव नियत रहती है

कैपलर का तृतीय नियम--- किसी ग्रह के परिक्रमण काल का वर्ग उस ग्रह की सूर्य से माध्य दूरी के अनुक्रमानुपाती होता है


Q. 5 बल आघूर्ण किसे कहते हैं--- किसी बल द्वारा किसी वस्तु को किसी अक्ष के परित: घुमाने की प्रवृत्ति को बल आघूर्ण कहते हैं


जैसा कि मैंने आपको पहले ही अवगत करा दिया है मैं यहां आपको केवल परिभाषा ही उपलब्ध करा सकूंगा क्योंकि आपको पता है यहां डेरिवेशन समझाना बहुत मुश्किल है तो आप सभी की परिभाषा लिख लीजिए जिससे आपको यह प्रश्न याद हो जाए

3 Comments

  1. Sir mujhesir app mujhe physics ka important questions bata tho sir B.Sc first year

    ReplyDelete
Previous Post Next Post