10वीं-12वीं छोड़ सभी स्कूली परीक्षाएं अप्रैल में होंगी

 10वीं-12वीं छोड़ सभी स्कूली परीक्षाएं अप्रैल में होंगी, 15 जून से नया सेशन






राजस्थान में 10वीं व 12वीं को छोड़कर सभी स्कूली परीक्षाएं अप्रैल में होंगी इसके बाद नया सत्र 15 जून से शुरू होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसका प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही अमल शुरू हो जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने भास्कर को बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा से पहले ही कक्षा 1 से 9 और 11वीं क्लास की परीक्षा करवाने की तैयारी है। इसमें कक्षा 3 से 9 और 11वीं का पेपर बनाने की जिम्मेदारी भी अलग अलग तय की जा रही है। बड़ी कक्षाओं के पेपर  माध्यमिकशिक्षा निदेशालय तैयार करेगा


5वीं तक के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे


कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों की परीक्षा तो होगी। लेकिन इनके स्कूल कब से खुलेंगे, ये अभी त्य नहीं है। कई निजी स्कूलों ने अपने स्तर पर कक्षा पांच के छात्रों को बुलाना शुरू कर दिया है। जबकि कोविड गाइडलाइन के तहत इन बच्चों को अभी स्कूलों में नहीं बुलाया जा सकता है। 15 जून से सत्र इसलिए शुरू करेंगे, ताकि अगले सत्रा में बच्चों को पढ़ाई के लिए पूरा वक्त मिल सके। पिछले सत्र में बच्चे बिना परीक्षा पास हो गए थे, इस बार भी परीक्षा औपचारिकता है। प्राथमिक कक्षाओं में 60% अंक स्कूल देंगे, 40% की परीक्षा होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post