BSC 2nd year Physical Chemistry important question 2024 rajasthan University

 

BSC 2nd year Physical Chemistry important question 2024

आपको यहां पर जो भी प्रश्न बताए गए हैं वह 2024 के लिए महत्वपूर्ण है तो कृपया आप इन सभी प्रश्नों को अपनी नोटबुक में जरूर नोट करें और अपनी परीक्षा के लिए इनसे नोट्स बनाएं इन्हीं को परीक्षा के लिए याद करें

अगर आप इन प्रश्नों को याद कर लेते हैं तो आपको 85% अंक प्राप्त हो सकते हैं

नीचे आपको क्रम संख्या के अनुसार से प्रश्न बताए गए हैं सभी को अपनी नोटबुक में नोट करें और 2024 परीक्षा के लिए तैयारी करें

अगर आपको इन सभी प्रश्नों की वीडियो देखनी है तो यहां पर क्लिक करके देखें


Q . 1 चालकता का प्रभाव पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए

उत्तर  चालकता का ताप पर प्रभाव-

किसी भी विलयन का तापमान बढ़ाने पर उस विलयन में उपस्थित विद्युत अपघट्य का आयनन अधिक हो जाता है एवं धनायनों व ऋणायनों का अभिगमनांक भी बढ़ जाता हैं जिससे चालकता बढ़ जाती हैं। अतः तापमान बढ़ाने पर विलयन की चालकता बढ़ जाती है।


Q .2 चालकता का तनुता पर प्रभाव को विस्तार पूर्वक समझाइए

चालकता पर तनुता का प्रभाव-किसी विलयन की चालकता उस विलयन में विद्यमान आयनों के कारण होती है, अत: विलयन में जितने अधिक आयन होंगे उसकी उतनी ही अधिक चालकता होगी किसी विलयन का तनुकरण करने से उस पदार्थ के वियोजन की मात्रा बढ़ जाती है, फलत: उसमें आयनों की सान्द्रता बढ़ जाती है। किसी विलयन की तनुता बढ़ने से उसमें जितने आयनों की सान्द्रता बढ़ेगी उससे कहीं अधिक उस विलयन का आयतन बढ़ जायेगा फलतः इकाई आयतन विलयन में विद्यमान आयनों की सान्द्रता तनुता के साथ घटती है। यही कारण है कि विलयन की मोलर चालकता का मान तनुता बढ़ने के साथ बढ़ता है, क्योंकि तनुता बढ़ने के साथ पदार्थ के एक मोल पदार्थ से वियोजित हुए आयनों की संख्या बढ़ती है। लेकिन तनुता बढ़ने के साथ विलयन की विशिष्ट चालकता का मान कम होता है क्योंकि इकाई आयतन में विद्यमान आयनों की संख्या घटती है।


Q. 3 ली-शातलिये का सिद्धान्त पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए

उत्तर 
ली-शातलिये का सिद्धान्त  ---ली-शातलिए के सिद्धान्त के अनुसार "किसी रासायनिक अभिक्रिया की साम्यावस्था पर यदि तत्र के ताप, दाब या सांद्रता को परिवर्तित किया जाये तो साम्य उस दिशा में खिसक जाता है जिस दिशा में उस परिवर्तन का प्रभाव नष्ट हो| "  ताप, दाब व सांद्रता में परिवर्तन किसी साम्य पर किस प्रकार प्रभाव पड़ता हैं


Q.4 अति विभव किसे कहते हैं

उत्तर
वह अधिक वोल्टेज जो सेल को उत्क्रमणीय अभिक्रिया को होने में लगाया जाता है अती वोल्टता कहलाता है अती वोल्टता को ही अति विभव कहा जाता है


Q .5 विद्युत रासायनिक सेल से आप क्या समझते हैं संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए

उत्तर- विद्युत रासायनिक सेल :

वे सेल जिनमें रासायनिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है, अथवा रासायनिक अभिक्रियाओं द्वारा विद्युत ऊर्जा उत्पन्न की जाती है, वैद्युत रासायनिक सेल या गैल्वनी सेल या वोल्टाइक सेल कहलाते हैं। उदाहरस्वरूप शुष्क सेल बैटरी, डेन्यल सैल आदि ।

गैल्वेनी सेल में सामान्यतः धात्विक चालक होते हैं, जिन्हें इलेक्ट्रोड कहा जाता है। ये इलेक्ट्रोड एक अथवा दो उपयुक्त विद्युत अपघट्यों में डूबे होते हैं। जब इन धात्विक इलेक्ट्रोड़ों को एक धातु तार द्वारा जोड़ते हैं तो परिपथ में धारा प्रवाहित होने लगती है।

Q .6 ऊष्मागतिकी का द्वितीय नियम लिखिए

उत्तर----

ऊष्मागतिकी का द्वितीय नियम ---

केल्विन के अनुसार उच्च ताप के ऊष्मा भंडार से निम्न ताप के ऊष्मा भडार को कुछ ऊष्मा स्थानान्तरित किये बिना, एक चक्रीय प्रक्रमद्वारा, उसी ऊष्मा को कार्य में परिवर्तित करना संभव नहीं है।

दूसरे शब्दों में केवल एक ऊष्मा स्रोत से जुड़े एक तंत्र से, एक चक्रीय प्रक्रम द्वारा पारिवाश्विक पर कुछ कार्य संभव नहीं है अर्थात् कार्य की संतत कुछ कार्य संभव नहीं है। अर्थात् कार्य प्राप्ति के लिए सिंक का होना आवश्यक है। द्वितीय नियम को निम्न प्रकार भी परिभाषित किया जा सकता

है।

एक तंत्र के किसी भाग अथवा पारिपार्श्विक में परिवर्तन हुये बिना, ऊष्मा को तुल्य मात्रा के कार्य में रूपान्तरित करना असंभव होता है। अपने अर्थात् किसी भी चक्रीय प्रक्रम में किसी स्रोत से ग्रहण की गई ऊष्मा कुछ भाग का हनन किए बिना तुल्य मात्रा में कार्य में परिवर्तित नहीं हो सकती।

क्लासियस के रेफ्रिजरेटर के सिद्धान्त से-किसी भी स्वत: क्रियाशील मशीन के लिए, जिसे किसी अन्य बाह्य स्रोत की सहायता प्राप्त न हो, निम्न ताप वाली वस्तु से ऊष्मा लेकर अपेक्षाकृत गर्म वस्तु को प्रदान करना असम्भव है।

अर्थात ऊष्मा अपने आप निम्न ताप की वस्तु से उच्च ताप की वस्तु की और प्रवाहित नहीं हो सकती।


Q. 7  चालकता सैल किसे कहते हैं




Q .8 विशिष्ट चालकता किसे कहते हैं


उत्तर -- किसी चालक का विशिष्ट चालकता उसके प्रतिरोध का व्युत्क्रम होता है
अर्थात







आपको यह प्रश्न जैसा कि हमने बताया है अच्छे नंबर दिला सकते हैं तो आपको यह प्रश्न 2024 परीक्षा के लिए बिल्कुल रट्ट लेने हैंजिससे आपकी परीक्षा में यह प्रश्न आएंगे तो आप इन प्रश्नों को नहीं छोड़ेंगे
और आपको 85% अंक तक प्राप्त हो सकते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post