आयनिक चालक किसे कहते है,आयनिक चालक की परिभाषा, आयनिक चालक को समझाइए, आयनिक चालक क्या है

 आपको यहां पर आयनिक चालक की बहुत सरल एवं सीधी परिभाषा बताई जाएगी कृपया इस परिभाषा को अपनी नोटबुक में जरूर नोट करें ऐसी परिभाषा आपको कहीं देखने को नहीं मिलेगी


आयनिक चालक  ____    वे चालक पदार्थ जिनमें धारा का प्रवाह मुक्त आयन की गति के फल स्वरुप होता है अर्थात जिनमें मुक्त आयन आवेश वाहक होते हैं आयनिक चालक कहलाते हैं

आयनिक चालकों को विद्युत अपघटनी चालक भी कहते हैं
उदाहरण, अम्ल , छार,लवण



 चालक से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु...



      यह सभी सघलित या जलीय विलियन अवस्था पर विद्युत धारा का चालन करते हैं इनको विद्युत अपघटन कहते हैं


   विद्युत अपघटनी चालक को आयनिक चालक भी कहते हैं क्योंकि इनमें आवेश वाहक आयन होते हैं


       विद्युत अपघटनी चालक में धारा प्रवाह के दौरान द्रव्य का प्रभाह होता है इनमें विद्युत धारा प्रवाहित करने पर रासायनिक परिवर्तन होता है जिसे विद्युत अपघटन कहते हैं



  ताप बढ़ाने पर आने चालकों की चालकता बढ़ती है

1 Comments

Previous Post Next Post