University Exam date 2021, Rajasthan University EXAM DATE 2021| B.A ,B.SC ,B.COM ,M.COM EXAM DATE घोषित


स्वयंपाठी की 15 अप्रैल से व नियमित छात्रों की परीक्षा 15 मई से

अबकी बार काॅलेजों में 2 घंटे का हाेगा पेपर, 60 फीसदी प्रश्न ही हल करने हाेंगे पहले तीन घंटे का होता था




इस बार कॉलेजों में दाे घंटे का ही पेपर हाेगा। साथ ही 60 फीसदी ही सवाल हल करने हाेंगे। काेविड-19 के बाद 8 फरवरी से काॅलेजाें में कक्षाएं शुरू हाेने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने अब परीक्षाओं की गाइड लाइन तैयार की है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों काे निर्देश जारी किए हैं।अभी काॅलेज में परीक्षा का टाइम 3 घंटे का हाेता है, जाे इस सत्र में 2 घंटे का ही पेपर हाेगा। इससे विद्यार्थियां काे कम समय मिलेगा। समय करने से विद्यार्थियां काे परेशान हाेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पेपर 2 घंटे के हिसाब से ही तैयार किया जाएगा। दूसरी ओर इस बार देर से सत्र शुरू हाेने से सिलेबस पूरा नहीं हाेगा। इससे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने 60 फीसदी सवाल हल करने का प्रावधान किया है। इससे विद्यार्थियां काे पढ़ाई का पूरा समय भी मिल जाए।काेविड के कारण इस बार आधे से अधिक सत्र गुजरने के बाद कॉलेजों में कक्षाएं शुरू हुईं। गाइड लाइन के हिसाब से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में परीक्षा पैटर्न की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत 15 अप्रैल से स्वयंपाठी व 15 मई से नियमित स्टूडेंट्स की परीक्षा हाेंगी। फिर 31 जुलाई तक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। इन बिंदुओं के मद्देनजर उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों काे गाइड लाइन भेजी है।

विद्यार्थियो के लिए राहत की खबर

अबकी बार यूनिट वार सवाल हल करने की अनिवार्यता नहीं

स्वयंपाठी विद्यार्थियां की प्रायोगिक व सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू करने की तैयार है। इसके लिए काेविड के हिसाब से सिलेबस तैयार किया गया है। उसी के अनुसार सवाल पूछे जाएंगे। इसी कड़ी में नियमित यानी रेगुलर विद्यार्थियां की सैद्धांतिक परीक्षा 15 मई से शुरू हाेंगी। सभी परीक्षाओं के बीच में अंतराल रहेगा। करीब डेढ़ माह में सभी परीक्षाएं पूरी कराने की तैयार हाेगी। विद्यार्थियां के लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार परीक्षाओं में कोई एक पार्ट काे हटाने की संभावना है। इसमें निबंधात्मक प्रश्न हटाने की संभावना अधिक है। ऐसा हुआ ताे पार्ट-ए व पार्ट-बी के सवाल ही आने की उम्मीद है। विद्यार्थियां के लिए राहत की खबर यह भी है कि उन्हें किसी भी इकाई में से प्रश्न हल करने की छूट हाेगी। पहले 1 यूनिट में दाे सवाल आते थे, जहां प्रत्येक यूनिट में से एक सवाल हल करना अनिवार्य हाेता था। अब 5 यूनिट में कुल 10 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें से कोई भी 5 सवाल हल करने की छूट हाेगी। यूनिट वार सवाल हल करने की अनिवार्यता नहीं हाेने से विद्यार्थियां काे बड़ी राहत मिलेगी।

विश्वविद्यालय अंतिम निर्णय लेगा

यह सब कुछ पैसा विश्वविद्यालय के ऊपर निर्भर करता है इस विद्यालय के अंतिम फैसले पर संपूर्ण निर्देश आएंगे और कृपया नीचे तक पूरा पढ़ें

विवि स्तर पर हाेगा फाइनल डिसीजन
पिछले दिनाें राज्यपाल के साथ वीसी (वाइस चांसलर) की मीटिंग हुई थी। मीटिंग में काेराेना महामारी के मद्देनजर नए पैटर्न से परीक्षा आयोजित कराने पर चर्चा हुई थी। उच्च शिक्षा विभाग ने उसके लिए गाइड लाइन बनाकर विश्वविद्यालयों काे भेज दी है। अब विश्वविद्यालय स्तर पर जाे डिसीजन लिया जाएगा, वह ही फाइनल हाेगा। उसी हिसाब से कॉजेल में परीक्षा कराई जाएगी। मीटिंग में चर्चा के बाद 60 फीसदी काेर्स और 15 अप्रैल से परीक्षा कराने पर का निर्णय लिया गया था

लेकिन विश्वविद्यालय के स्तर पर ही तय हाेगा कि परीक्षा का पैटर्न क्या रहेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post