आरेनियस सिद्धांत क्या है,आरेनियस सिद्धांत की सीमाएं,आरेनियस सिद्धांत

 


आरेनियस सिद्धांत की सीमाएं/ कमियां बिल्कुल शार्ट सरक भाषा में

यहां पर आपको आरेनियस सिद्धांत की सीमाएं या कमियां देखने को मिलेगी और यह प्रश्न सभी (Classe ) कक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है

{10th,12th, BSC 1st,2nd, 3rd year}

आरेनियस सिद्धांत की सीमाएं

1 यह सिद्धांत सभी अम्लों व क्षारो  के गुणों की व्याख्या नहीं कर सका

2 . यह धारणा केवल जलीय विलियनो पर ही लागू होती है अतः इसका क्षेत्र सीमित है

3 .आरेनियस सिद्धांत जलीय विलायको मैं अम्ल व क्षार की प्रकृति की व्याख्या नहीं कर सका

4 . यह सिद्धांत उन पदार्थों के अम्लीय गुणों की व्याख्या करने में असफल रहा जिनमें हाइड्रोजन आयन अनुपस्थित होता है जैसे Alcl³,Fecl³,Zncl²,,BF³,ETC.

5 . इस सिद्धांत के अनुसार उदासीनीकरण प्रक्रिया केवल जल में होती है लेकिन अजलिय विलायको
में उदासीनीकरण की व्याख्या आरेनियस  सिद्धांत भी नहीं करता है

6 . इस सिद्धांत के अनुसार केवल वही पदार्थ क्षार होते हैं जो जल में  घुलकर हाइड्रोक्साइड आयन देते हैं लेकिन अनेक धातु ऑक्साइड जैसे Na²,Cao,Feo भी छारीय प्रकृति के होते हैं लेकिन उनकी व्याख्या  आरेनियस सिद्धान्त नहीं कर सका

Post a Comment

Previous Post Next Post