सीडीएनए लाइब्रेरी,cdna library,cdna लाइब्रेरी क्या है,cdna लाइब्रेरी इन हिंदी

 


उत्तर-  cDNA लाइब्रेरी:- 


     सी डीएनए (CDNA) लाइब्रेरी में रूपान्तरित जीवाणु अथवा बैक्टीरियोफॉज लाइजेट (lysates) के क्लोन सुरक्षित रहते हैं जिनमें किसी जीव से प्राप्त सभी m- RNA सीडीएनए के रूप में निवेशित रहते हैं ऐसे समाकलित cDNA युक्त वाहकों का उपयुक्त बैक्टीरिया परपोषी में क्लोन किया जाता है। वांछित बाहा डीएनए युक्त क्लोनों के संग्रह को cDNA या जीनोमिक लाइब्रेरी (CDNA library) कहते हैं।


C-DNA लाइब्रेरी का उत्पादन:- 


जिस जीव के जीनोम को क्लोन करना होता है उसके सम्पूर्ण जीनोमिक डीएनए को पृथक् कर लिया जाता है। निष्कर्षित जीनोमिक डीएनए को प्रतिबन्ध एंजाइम ( restriction enzymes) से उपचारित करके इसको विभिन्न एक समान खण्डों में काट लिया जाता है सामान्यतः Alu' (AG/CT), Hae11, (GG/CC) एवं Sau 3A (GA/TA) आदि का प्रयोग किया जाता है। प्रतिबन्ध एंजाइम 4bp पहचान स्थल (recognition site) वाले होते हैं। यह एजाइम्स निम्न दो कारकों से उपयोगी से उपयोगी सिद्ध होते हैं


(1) एंजाइम का प्रयोग करने से हर बार एक समान डीएनए खण्ड कटेंगे।


(2) खण्डित डीएनए के सिरे संसजक (cohesive) होते हैं। इन निर्मित खण्डों को एगरोज जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस (Agarose gel electrophoresis) पर गुजार कर इसके एक समान आकार के खण्ड प्राप्त कर लेते हैं।


एक समान डीएनए खण्डों को उपयुक्त वाहक जैसे कॉस्मिड का चयन करके इसके डीएनए में जीन के खण्डित DNA के भाग को शॉटगन विधि द्वारा समाकलित कर देते हैं इस निवेशित DNA युक्त वाहकों को सम्बन्धित बैक्टीरिया पोषी (host) में क्लोन करे देते हैं।


         वांछित जीन की आसानी से स्थिति ज्ञात हो जाती है। इस यांछित जीन युक्त जैल को निकाल इसमें डी एन ए खण्डों को निक्षालित (eluate) करके निकाल कर क्लोनन कर लेते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post