राजस्थान यूनिवर्सिटी में 1st,2nd 3rd वाले छात्रों को राज्य सरकार केफैसले का इंतजार है

 


यह अपडेट राजस्थान के श्रीगंगानगर  से आया है

अगर अनुशंसाओ पर मोहर लगती है तो फाइनल ईयर की परीक्षा होगी अन्यथा नहीं और 1st ,2nd year वाले प्रमोट हो सकते हैं




Rajasthan प्रदेश व श्रीगंगानगर के विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की परीक्षा को लेकर राज्य सरकार की ओर से गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सुपुर्द कर दी है , लेकिन सरकार की ओर से इस संबंध में फैसला नहीं लिया गया है । जून माह निकल रहा है और स्टूडेंट्स की चिंताएं बढ़ती जा रही है । सूत्रों के | अनुसार यदि कमेटी की अनुशंसाओं पर मुहर लगती है तो फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं तो तय है , लेकिन सैकड व प्रथम वर्ष की परीक्षाएं फिलहाल टल सकती है । संभावना है कि उन्हें प्रोविजनल प्रमोट कर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा । कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से पिछले डेढ़ साल से विश्वविद्यालय व कॉलेजों की नियमित फिजिकल क्लासेज नहीं हो पाई । ऐसी स्थिति में ऑनलाइन क्लासेज हुई तथा करीब दो माह पूर्व राज्य की कुलपति को ऑर्डिनेशन कमेटी की अनशंसाओं के आधार पर पेपर पेटर्न में बदलाव किया गया तथा परीक्षा का समय भी 3 घंटे से घटाकर 2 घंटे व कोर्स को 60 प्रतिशत कर दिया गया । बाद में फिर से कोविड संक्रमण फैलने से लॉकडाउन की स्थितियां बन गई । कॉलेज व विश्वविद्यालय फिर से बंद कर दिए गए । ऐसे में परीक्षाओं के आयोजन को लेकर फिर से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई

Post a Comment

Previous Post Next Post