आप सभी को पता था आज राजस्थान प्रदेश के अंदर जितने भी विश्वविद्यालय है सभी की परीक्षाओं के ऊपर राजस्थान प्रदेश के शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा मीटिंग गठित की गई उस मीटिंग में सभी शिक्षा मंत्री गण तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी सम्मिलित थे
कीसको प्रमोट किया गया देखिए
जैसा आप सभी को पता है फर्स्ट ईयर वालों को प्रमोट किया जाएगा सेकंड ईयर वालों को प्रोविजनल प्रमोट किया जाएगा उनकी बाद में परीक्षा होगी दिसंबर से पहले और थर्ड ईयर वालों की परीक्षा होगी वह फाइनल है कि उनकी परीक्षा होकर रहेगी
आज की मीटिंग में यह निर्णय आया कि फाइनल नहीं हो पाया किस को प्रमोट करना है किसको नहीं लेकिन ऐसा पक्ष सामने आया जैसा पहले ही दावा हो चुका है की फर्स्ट ईयर वाले प्रमोट सेकंड ईयर वाले प्रोविजनल तथा थर्ड ईयर वालों की परीक्षा होगी
कृपया यह सभी मै शेयर करें
Tags:
exam update