स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थी होंगे प्रमोट द्वितीय व तृतीय वर्ष कि परीक्षा कराने की तैयारी,Rajasthan University Exam news

 


स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध के विद्यार्थी भी होंगे प्रमोट : मंत्रिमण्डल की बैठक में भी हो चुकी चर्चा , लेकिन अभी तक नहीं लगी अंतिम मुहर




सीकर से बड़ी खबर...  कोरोना के नए वेरिएंट की | एंट्री और कॉलेज विद्यार्थियों के शत | प्रतिशत वैक्सीनेशन नहीं होने की वजह से इस साल भी यूजी प्रथमवर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट का तोहफा | मिल सकता है । यूजीसी के नियमों | के अनुसार द्वितीय व अंतिम वर्ष के | विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराने की योजना बनाई जा रही है । शुक्रवार को हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में भी | कॉलेज विद्यार्थियों की परीक्षा कराने को लेकर लगभग दस मिनट तक | चर्चा हुई , लेकिन मुख्यमंत्री ने अभी | इस मामले में कोई निर्णय नहीं किया | है । सूत्रों के अनुसार बैठक के जरिए यह संकेत जरूर मिले हैं कि प्रथम | वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट किया | जा सकता है । श्वर , प्रदेश के | विद्यार्थियों की ओर से वैक्सीनेशन होने के बाद ही परीक्षाओं का आयोजन करने की मांग उठाई जा | रही है । इस महीने के आखिर तक | राज्य सरकार की ओर से इस मुद्दे | पर कोई निर्णय लिए जाने की संभावना है ।

विचार है कि तृतीय वर्ष की परीक्षा अगले महीने संभव

सरकार ने अभी तक दो प्रस्ताव तैयार किए है । पहले प्रस्ताव में बताया कि प्रथम वर्ष की परीक्षाएं नही कराई जाए । द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं दिसम्बर तक कराई जा सकती है । अंतिम वर्ष की परीक्षा जुलाई व अगस्त महीने तक कराने की योजना है । दूसरे फॉर्मूले में प्रथम वर्ष के साथ द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को भी प्रमोट करने की योजना है । ऐसा होता है तो सिर्फ अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं होगी ।

कृपया अपने सभी दोस्तों को शेयर करें

Post a Comment

Previous Post Next Post