राजस्थान यूनिवर्सिटी रिपॉर्ट को आए 1 महीना हो चुका है फिर भी सरकार नही कर रही फाइनल फैसला💥💥
आज की सबसे बड़ी अपडेट 👇👇👇👇👇
प्रमोट या परीक्षा , अब सरकार के निर्णय का इंतजार
अजमेर से बडी खबर
![]() |
प्रमोट या परीक्षा |
. कॉलेज - विश्वविद्यालयों की पिछले सत्र की परीक्षाओं के मामले में असमंजस कायम है । प्रो . देवस्वरूप कमेटी बीते जून में सरकार को इस मुद्दे पर रिपोर्ट सौंप चुकी है । लेकिन राज्य सरकार के स्तर पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है ।
50 लाख से ज्यादा कॉलेजिएट
लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के चलते राज्य के विश्वविद्यालयों में सत्र 2020-21 की सालाना और सेमेस्टर परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं । इनमें विशतक और पीजी स्तर के 50 लाख से | ज्यादा विद्यार्थी हैं । इस मामले पर | | निर्णय लेने से पूर्व हालात का
आंकलन कर सुझाव देने के लिए राज्य सरकार द्वारा डॉ . अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो . देवस्वरूप की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गी थी , जो अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है
असमंजस में विद्यार्थी
यूजीसी ने विश्वविद्यालयों - कॉलेज में परीक्षाओं को लेकर कुछ नहीं कहा है । ऐसे में उच्च स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट पर सरकार और उच्च शिक्षा विभाग ने भी अभी तक फैसला नहीं लिया है । इससे विद्यार्थी भी भारी दुविधा में है । हालांकि विश्वविद्यालय कोरोना संक्रमण के कारण दो घंटे की परीक्षा और 60 प्रतिशत प्रश्न हल करने का फैसला पहले ही कर चुके हैं
क्या कहते हैं विद्यार्थी
परीक्षाएं कराने अथवा नहीं कराने को लेकर स्थिति साफ होनी हजारों विद्यार्थी परेशान हैं । एक तरफ उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई तरफ परीक्षाओं की तैयारी करनी पड़ रही है ।
परीक्षाओं को लेकर लाखों विद्यार्थी असमंजस वर्ष के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं अंकतालिकाओं की जरूरत है । यूजीसी , केंद्र औ परीक्षाओं को लेकर कोई निर्देश नहीं दिए हैं ।
कृपया इसे सभी को शेयर करें 🙏🙏🙏🙏🙏