टीका क्या है, टीके की खोज किसने की थी, टीकाकरण क्या है

 टीका क्या है, टीके की खोज किसने की थी, टीकाकरण क्या है

What is Vaccine ,Who invented Vaccine ,What is Vaccine

 टीका _  (Vaccine )वैक्सीन मानव एवं जन्तुओं को विभिन्न रोगों से प्रतिरक्षित करने हेतु निर्मित किए जाते हैं। वैक्सीन (टीके ) खोज का श्रेय डॉ. एडवर्ड जेनर को है।



 Q. टीके की खोज किसने की थी

Ans.खोज का श्रेय डॉ. एडवर्ड जेनर को है।



एक आदर्श (Vaccine)वैक्सीन में निम्नलिखित गुण होने चाहिए (a) वैक्सीन्स का निर्माण आसान हो तथा उत्पादन लागत कम हो ।


(b) पूर्ण रूप से सुरक्षित होने चाहिए।


(c) टीके का एक बार लगाना हो पर्याप्त है। 

(d) टीके के जोवनपर्यन्त प्रतिरोधकता उत्पन्न करने की क्षमता होनी चाहिए।


प्रतिरक्षात्मक टीके-  कई रोगों के रोकथाम के लिए प्रतिरक्षात्मक टीके बनाए गए हैं। ये टीके देश के सभी राजकीय चिकित्सालयों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क लगाये जाते हैं


(1) डी.पी.टी. का टीका (डिप्थीरिया, कूकर खाँसी, टिट्नस का टीका), (2) चेचक का टीका, (3) बी.सी.जी. (क्षय रोग) का टोका (4) • पोलियो की दवा, (5) खसरे का टीका (6) टायफॉइड का टोका (7) हैजे का टीका


का टोका गर्भनिरोधक टीका राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के द्वारा विकसित किया जा चुका है। यह anti HCG कसरीन है। इस टीके से कुछ समय तक गर्भाधारण क्षमता विलोषित हो जाती है।


टीकाकरण- किसी अनुगत (Non-virulent) या विनाशित सूक्ष्म जोय का उनसे उत्पन्न आविषों की अति सूक्ष्म मात्रा को प्रविष्ट कराना टीकाकरण कहलाता है.


पुनर्योग PNA तकनीक के साथ एक क्लोनी प्रतिरोधियों का उपयोग कर आधुनिक टीके बनाये जा रहे हैं। टीका निर्माण हेतु एक क्लोनी प्रतिरक्षी कार्य का उपयोग के


द्वारा उत्पन्न प्रोटीन प्रविजन को पहचान करने के लिये किया जाता है। प्राइस (HIV.I) के टीके बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं।


टीकों के प्रकार वैज्ञानिकों ने अनेक प्रकार के टोकों का उत्पादन करने का प्रयास किया है। इनमें से कुछ निम्नांकित है


(1) आविशाध (Toxolds) — इन टीकों के निर्माण में जीवाणुओं द्वारा निर्मित टॉक्सिन्स या आवियों का उपयोग किया जाता है इन ऑक्सिन्स या आवियों को फार्मेल्डिवाइड से उपचारित करके इनकी विष्ठलता (Toxicity) को कम किया जाता है। उदाहरण-टिटनम व डिफ्थोरिया का टीका


(2) जीवाणुजन्य टीके (Bacterial Vaccines)- इनका निर्माण अनुगत (Non-Virulent) या विनाशित जीवाणुओं के द्वारा किया जाता है।


उदाहरण-हैजा, तपैदिक, काली खाँसी, टायफॉइड, प्लेग आदि रोगों के टीके।


(3) विषाणुजन्य टीके (Viral Vaccines)- इस प्रकार के टीकों का निर्माण जीवित अथवा मृत वायरसों से किया जाता है। उदाहरण पोलियो, खसरा, चेचक, रेबीज एवं इन्फ्लुएंजा के टीके।


(4) रिकेट्स टीके (Rickettsial Vaccines)- इनमें रिकेट्सी सूक्ष्म जीवों का चूहे के पीतक कोष पर संवर्धित कर, विनाशित करके टीके प्राप्त... किये जाते हैं। उदाहरण-रिकेट्स का टीका।


(5) न्यूक्लिक अम्ल टीके (Nuclic acid Vaccines ) यह अत्याधुनिक प्रकार के टीके हैं जो कि नग्न DNA से बने होते हैं। उदाहरण हिपेटाइटिस-बी का टीका


(6) संयुग्मित टीके (Conjugated Vaccines)- ये प्रोटीन से योजित पॉलीसैकराइड्स से निर्मित होते हैं। उदाहरण मस्तिष्क शोध एवं न्यूमोनिया के टीके। अतः टीका (Vaccine) एक प्रकार का सक्रिय रोग कारक या रोगकारक


के एण्टोजन होते हैं, जिसको किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कराने पर उस रोग के प्रति प्रतिरोधकता उत्पन्न हो जाती है।





Post a Comment

Previous Post Next Post