Bsc 1st year Botany 2nd paper important questions 2022 | ये प्रशन पक्का आयेंगे रटलो 2022 परीक्षा में

 Bsc 1st year Botany 2nd paper important questions 2022 ( Objective) पक्का आयेंगे 2022 में

जो ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आते हैं वह इस तरह के आते हैं

जो आपको नीचे बताया हुआ है और यह 2022 परीक्षा बॉटनी सेकंड पेपर महत्वपूर्ण प्रश्न है जरूर परीक्षा देने जाए उससे पहले इनको रटकर जाए क्योंकि इन से बाहर कुछ नहीं आएगा



प्रश्न 1.निम्न प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में दीजिए


(i) पेनिसिलीन का आविष्कार किस विज्ञानी द्वारा किया गया ? उत्तर – एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग ।


(ii) कवकीय कोशिका भित्ति घटक क्या है ?


उत्तर–काइटिन ।


(iii) पादप जगत के जोकर का नाम बताइये । उत्तर – पादप जगत का जोकर लाइकेन (Lichen) है।


(iv) कवक का कौनसा समूह शैवाल में सामान्यतः पाया जाता है?


उत्तर – कवक का एस्कोमाइसिटीज समूह शैवाल में पाया जाता है। (v) पेजाइजा वंश के संवर्ग का नाम लिखिये।


उत्तर – डिस्कोमाइसीटिज


(vi) अफ्लॉटाक्सिन कवक द्वारा उत्पादित होता है।


उत्तर – एस्पर्जिलस।




(vii) किन्हीं दो रसायन संश्लेषी जीवाणुओं के नाम लिखिये।

 उत्तर- (1) थायोबेसिलस (2) नाइट्रोबेक्टर ।


(viii) कौनसा कवक बाजरे के हरित बाली रोग का कारक है ? उत्तर–स्कलैरोस्पोरो ग्रेमिनिकोला ।


(ix) दो नाइट्रोजन-स्थिरीकरण करने वाली जीवाणुओं के नाम

लिखिये ।


उत्तर – (1) राइजोबियम लेग्यूमिनोसेरम,


(2) एजोबैक्टर ।


(x) उस विषाणु का नाम बताइये जिसमें एकल रज्जुकी डी.एन.ए. उपस्थित होता है।


उत्तर–फाई एक्स- 174  । -


(xi) कौनसा कवक जौ में आवृत कण्ड रोग का कारक है?

 उत्तर—अस्टिलगो होडाई (Ustilego Hordei)।


(xii) बैगन के लघुपर्णी का रोगकारक जीव. • है। 

उत्तर – माइकोप्लाज्मा।


प्र .(2) निम्न प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिये- 


(i) चूषकांग एवं आसगांग के बीच में अन्तर बताइये ।

उत्तर–चूषकांग–ये परपोषी की कोशिका भित्ति को भेदकर चूषण परजीवी को पोषण प्राप्त करने में सहायक होती है। उदाहरण—स्केलेरोस्पोरा एवं एरीसाइफी।


आसगांग–संक्रमण के समय कवकों में संलग्न अंग का निर्माण होता है जो कवक जो परपोषी से चिपकाने में सहायता प्रदान करता है। यह एक सूक्ष्म गोल पुटिका सदृश्य संरचना होती है। उदाहरण–पम्पीसीनिया। 


(ii) कवक में पाये जाने वाले कायिक जनन के विभिन्न प्रकारों

के नाम लिखिये ।


उत्तर – कवक में पाये जाने वाले कायिम जनन के विभिन्न प्रकारों के नाम–(1) विखण्डन, (2) द्विखण्डन, (3) मुकुलन, (4) गेमी, (5) क्लेमाइडकोबीजाणु, (6) संधि बीजाणु, (7) ऑइडिया।


 (iii) उदाहरण की सहायता से कार्यात्मक विशिष्टता को परिभाषित

कीजिए ।


उत्तर – कार्यात्मक विशिष्टता (Physiological specialisation)–पक्सीनिया ग्रेमिनस में विशिष्ट परजीविता परिलक्षित होती है। पक्सीनियाम ग्रेमिनस में ऐसे घटक उपस्थित होते हैं जो परपोषी के प्रति रोगजनकता की दृष्टि से भिन्न होते हैं। गेहूँ को संक्रमित करने वाला विमुक्त (isolate) जई व अन्य परपोषियों को संक्रमित करने में अक्षम होता है। इन वियुक्तों को जैव क्रियात्मक प्रभेद, उपजाति, फार्मा स्पीशीज कहते हैं। किसी जाति में इन उपजातियों की उपस्थिति ही जैव क्रियात्मक विशिष्टीकरण (physilogical specialisation) कहते हैं। 


प्रश्न 3. (A) निम्न प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में दीजिये


(i) 1857 से 1910 का दौर सूक्ष्मजैविकी का कहलाता है।


उत्तरः स्वर्णिम (Golden) 

(ii) जीवाणु की कोशिका भित्ति का मुख्य घटक क्या उत्तरः म्यूकोपेप्टाइड। है


(iii) पैट्रोलियम हाइड्रोकार्बन का अपघटन करने वाले किसी एक जीवाणु का नाम लिखिये।


उत्तरः स्यूडोमोनास (Pseudomonas)


(iv) ऐसे जीव का नाम लिखिये जिसमें RNA आनुवांशिक पदार्थ है।

उत्तरः तम्बाकू मोजेक वाइरस (TMV).


 (v) वायरस के किस गुण के आधार पर इन्हें सजीव मांना जाता है?


उत्तरः वायरस कण में न्यूक्लिक अम्ल का पाया जाना है। 


(vi) कवकों के किस वर्ग में 'क्लेम्प बन्धन' पाए जाते है? 


उत्तरः बेसिडियोमाइसिटीज।


(vii) फायकोमाइसिटीज में पाए जाने वाले लैंगिक जनन में

से किसी एक का नाम लिखिये। 


उत्तरः समयुग्मकी (isogamous)


(viii) किसी ऐसे रोगकारक कवक का नाम बताइये जो उसी पौधों में दो प्रकार के रोग उत्पन्न करता है। 


उत्तर: राइजोपस (Rhizopus)


(ix) बोर्डेम्स मिश्रण के घटक क्या है? 

उत्तरः बोर्डेम्स मिश्रण

के घटक कॉपर सल्फेट, चूना व पानी हैं।

 (x) सर्वांगी कवकनाशी का नाम लिखें।  उत्तरः थायेबेन्डाजोल । 

(xi) होलोबेसीडियम एवं फ्रेग्मोबेसिडियम में क्या अन्तर है?


उत्तरः होलोबेसीडियम- यह एक कोशिक, पटहीन, गडाकार होता है उदा:- एगेरिंस फ्रेग्मोबेसिडियम- यह पटयुक्त होता है।

उदाहरण- पक्सीनिया


(xii) पक्सीनिया के एककेन्द्री बीजाणु का क्या नाम है?


उत्तरः बेसीडियोबीजाणु । 


प्र.(4)निम्न प्रश्नों के उतर संक्षेप में दीजिये


(i) हिट्टेकर (1960) द्वारा दिये गए जीवों के वर्गीकरण का आधार क्या है?


उत्तरः हिट्टेकर (1960) द्वारा किये जाए जीवों का वर्गीकरण


कोशिका संरचना की जटिलता, शरीर संगठन की जटिलता एवं पोषण विधि पर आधारित है। 

(ii) ऐस्कोबीजाणु एवं बेसिडियोबीजाणु में दो अन्तर


लिखिये। उत्तरः (1) ऐस्कोबीजाणु एक कोशिकों द्विकेन्द्रकी होते हैं जबकि बेसिडियोबीजाणु एककोशिक, एककेन्द्रकी होते हैं। (2) ऐस्कोबीजाणु थूरीडोबीजाणुओं का निर्माण करते है जबकि बेसिडियोबीजाणु पिक्निडिया (बीजाणु का निर्माण) करते हैं।

प्र.5 सत्य / असत्य लिखिये 


(i) पेजाइजा मेस्टिगोमाइकोटिना के अन्तर्गत आता है।


उत्तर–असत्य ।


(ii) विषाणुओं में दोनों प्रकार के न्यूक्लिक अम्ल पाये जाते हैं।


उत्तर-सत्य


(iii) एस्कोमाइसिटीज का सामान्य नाम 'कोष कवक ' है।


उत्तर–सत्य ।


(iv) गेहूँ के किट्ट की पुनरावृत्ति में टीलियोबीजाणुओं का विशेष योगदान नहीं है।


उत्तर–सत्य ।


प्र.(6) निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिये 

(i) कवकों में संचित भोजन किस रूप में पाया जाता है?


उत्तर – कवकों में संचित भोजन ग्लाइकोजन या तेल के रूप में पाया जाता है।


(ii) श्वेत किट्ट के कारक कवक का नाम बताइये ।


उत्तर – श्वेत किट्ट के कारक कवक का नाम एल्ब्यूगोकेन्डिडा 

(iii) स्मट बीजाणुओं में केन्द्रक का गुणितकी (Ploidy) स्तर बताइये

है।


उत्तर – द्विगुणित ।


(iv) गण अस्टिलेजिनेलीज के सदस्य...के नाम से पहचाने जाते हैं


उत्तर- गण अस्टिलेजिनेलीज के सदस्य केण्ड या स्मट कवक के नाम से पहचाने जाते हैं।


qअल्टरनेरिया के कोनिडिया के विशेष लक्षण लिखिए। 

उत्तर- अल्टरनेरिया के कोनिडिया गहरे भूरे रंग के अधोमुख मुग्दाकार (obclavate), प्रति अण्डाकार (obovoid) या नखरूप (pear shaped) होते हैं। इनके सिरे पर चोंच होती है, जिसकी लम्बाई विभिन्न प्रजातियों में भिन्न-भिन्न होती है। कोनिडिया बहुकोशिकीय तथा तीन तरह से पटयुक्त-(i) अनुप्रस्थ (transverse), (ii) अनुदैर्ध्य (Longitudinal) तथा (iii) तिरछे होते हैं।


(V ) क्लम्प बन्धन को परिभाषित कीजिये।


उत्तर- कलम्प बन्धन-बेसीडियोमाइकोटीना उपप्रभाग के अधिकांश सदस्यों के द्विकेन्द्रकी कवक जाल में संधर की तरह की विशेष संरचना पायी जाती है जिसे क्लम्प बन्धन (Clamp Connections) कहते हैं।


(vi) सूक्ष्म जीव विज्ञान का स्वर्णिम युग कौनसा था ?


उत्तर- सूक्ष्मजीव विज्ञान का स्वर्णिम युग 1860 से 1910 (19वीं शताब्दी) तक का समय माना गया है।


(Vii) प्रथम टीके की खोज किसने की थी ? 

उत्तर- एडवर्ड जैनर ने ।


(Viii) रोम एवं कशाभिक का एक-एक कार्य लिखिये।


उत्तर- रोम (Pile)-

एक कोशिका को दूसरी कोशिकाओं से चिपकाने के लिए तथा संयुग्मन के काम आते हैं।

हैं।


कशाभिक (Flagellum)-


कशाभिकाएँ जीवाणुओं को गतिशील रखती



1 Comments

  1. Are you looking for carrer oriented course, Digital Marketing course would be one of them. There are lot of demand of digital marketer in Today World. You can go with Best digital marketing course
    Best digital marketing course
    Best Digital Marketing Training Institute

    ReplyDelete
Previous Post Next Post