Bsc 1st year Botany 3rd paper Objective important question 2022|Bsc first year Botany 3rd paper important questions 2023 जरूर देखें ये प्रशन रट लो

 

बीएससी फर्स्ट ईयर बॉटनी थर्ड पेपर ऑब्जेक्टिव इंपोर्टेंट क्वेश्चन 2023

Bsc 1st year Botany 3rd paper objective important questions 20223


आप सभी को यहां पर बॉटनी तृतीय पेपर के महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उत्तर देखने को मिलेंगे जो 2023 परीक्षा के लिए बिल्कुल आने वाले प्रश्न है तो आप यहां पर जितने भी प्रश्न बताएं हैं सभी को अपनी नोटबुक में जरूर नोट करें जिससे आपको 2023 परीक्षा में अच्छे नंबर मिलेंगे

Bsc first year Botany 3rd paper most important questions 2023

(a) बर्फीली पहाड़ी पर पाये जाने वाले शैवालों का क्या नाम है ?

 उत्तर – हिमोद्भिद् शैवाल ।


(b) "चाय का लाल किट्ट रोग" फैलाने वाले रोगकारक का नाम लिखिये।


उत्तर- सेफेल्युरॉस वाइरिसेन्स ।

(c) प्रोकेरियोटिक कोशिका धारक कोई एक शैवाल का नाम लिखिये।


उत्तर—ऑसिलेटोरिया 




(d) कौनसा प्रकाश संश्लेषी वर्णक जो सभी शैवालों में मिलता है?'


उत्तर–क्लोरोफिल - a 

(e) एक ऐसे शैवाल का नाम बताइये जिससे अगार-अगार प्राप्त

होता है।


उत्तर — ग्रैसिलेरिया ।


(f) "प्लेकिया अवस्था" कौनसी शैवाल में मिलती है ?


उत्तर–वॉलवॉक्स।

(g) "हार्मोगोनिया" किस शैवाल में मिलता है? 

उत्तर – ऑसिलेटोरिया ।


(h) कारा के न्यूकुल में कितनी ट्यूब (नलिका) कोशिकाएँ पाई


जाती है ?


उत्तर–पाँच ।


(i) कारा के नर जननांग का क्या नाम है?


उत्तर – ग्लोब्यूल । • कहलाता है।


(i) वाउचीरिया का चलबीजाणु. 

उत्तर-संचलबीजाणु ।

Dounload Answers

(k) निश्चेष्ट बीजाणु किसे कहते हैं ?


उत्तर—निश्चेष्ट बीजाणु–यह पतली भित्ति युक्त संरचनायें होती है जो छोटी-छोटी पार्श्व शाखाओं के अन्तःस्थ सिरे पर पाये जाते हैं। ये अचल बीजाणुधानी के समकक्ष होते हैं। उदाहरण— वॉउचीरिया इगेस्पोरा 

है? 

(i) "भारत में ब्रायोफायट विज्ञान का जनक" किसे कहा जाता

उत्तर- डॉ. एस. आर. कश्यप ।


(m) ब्रायोफायटा में बीजाणु मातृ कोशिका से बीजाणुओं के निर्माण के समय किस प्रकार के विभाजन होते हैं ?


—अर्धसूत्री विभाजन । उत्तर


(n) ब्रायोफायटा के जीवन चक्र में कौनसी प्रवस्था प्रमुख हैं?


उत्तर-युग्मकोद्भिद् प्रवस्था ।


(o) ब्रायोफाइटा में अण्डधानाल कोशिकाओं की संख्या सदैव

होती है।


उत्तर- ब्रायोफाइटा में अण्डधानाल कोशिकाओं की संख्या सदैव

एक होती है।


(p) भ्रूण के चारों ओर अण्डधा से बनने वाले आरक्षी आवरण को

क्या कहते हैं ?


उत्तर—गोपक (Calyptra)।


(q) रिक्सिया की जलीय जाति का नाम लिखिये?


उत्तर – रिक्सिया आबूएन्सिस ।


(r) किसी एक ऐसे ब्रायोफाइट का नाम लिखिये जिसके क्लोरोप्लास्ट में पायरानॉइड होते हैं?


• उत्तर–एन्थोसिरॉस ।


(s) लिप्मस पेपर का निर्माण ....... शैवाक से होता है। 

उत्तर—रोसेला टिंकटोरिया ।


(t) मार्केन्शिया में नर जननांग धारण करने वाली विशेष शाखाओं

को........कहते हैं।


उत्तर – पुंधानीधर ।

यहां पर जितने भी प्रश्न है सभी आपको 85% नंबर दिलाने में मदद करेंगे तो जरूर 2022 की तैयारी इन सभी प्रश्नों से जरूर करें जिससे आपको 85% नंबर प्राप्त करने का मौका मिलेगा


निम्न प्रश्नों के लघु उत्तर दीजिये:



(a) एक परजीवी शैवाल का नाम दीजिये: उत्तरः सिफेल्यूरोस वाइरिसेन्स ।


(b) कौन से शैवाल को 'लुढ़कना शैवाल' कहा जाता हैं? 

उत्तरः वॉलवॉक्स (Volvox).


(c) फियोफाइसी वर्ग में कौनसे वर्णक पाये जाते हैं? 

उत्तरः फ्यूकोजैन्थिन (Fucoxanthin)


और इन सभी प्रश्नों को अपने सभी दोस्तों में जरूर भेजना जिससे उनको भी परीक्षा में अच्छे नंबर देखने को मिलेंगे तथा अच्छे नंबर से उनका बीएससी पास होगा


1 Comments

Previous Post Next Post