Bsc 3rd year Zoology 1st paper important questions 2022 पक्का आयेंगे ये प्रशन 2023 परीक्षा में

 Bsc 3rd year zoology 1st paper important question 2023( Objective Question ) 

BSc third year जूलॉजी फर्स्ट पेपर महत्वपूर्ण प्रश्न 2023 परीक्षा में आने वाले यहां पर जो आपको प्रश्न बताएं हैं सभी 2023 परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है तो इन्हें अपनी नोटबुक में जरूर नोट करें जो ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आते हैं इन से बाहर कुछ नहीं आएगा तो परीक्षा में इन सभी को जरूर याद करके जाएं

20 में से 20 नंबर आपको मिलेगा जो ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं यदि 10 प्रश्न आएंगे तो 10 नंबर के अन्यथा 20 आएंगे तो आधा नंबर के आएंगे तो यह प्रश्न आप सभी छात्र याद कर सकते हैं जिन सभी का सिलेबस इन सभी प्रश्नों से मिलता है


ऑल यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए है important प्रश्न

In सभी प्रश्नों का विडियो short tricks से 👇👇👇👇



प्रश्न 1. इस प्रश्न के सभी भागों के उत्तर दीजिए/


(A) पक्षिसाद क्या है ?


उत्तर – पक्षिसाद जब पक्षी डाल पर बैठता है तो पिछली टाँगें झुकती हैं, जिसके फलस्वरूप टारसोमेटा रसल अस्थियों के बीच की मीसोटार्सल संधि आगे झुक जाती है। इन पेशियों के सिकुड़ने से अंगुलियाँ पेड़ की टहनी पर झुक जाती है एवं इसे कस कर पकड़ लेती है। यही पक्षिसाद क्रिया है, जिसमें पक्षी पेड़ पर विश्राम करता है।


(B) अनुकूली अभिसरण को परिभाषित कीजिए।


उत्तर- अनुकूली अभिसरण- एक ही वातावरण या समान वातावरण में रहने के कारण विभिन्न वर्गों के जीवों में विकसित लक्षणों को अनुकूली अभिसरण कहते हैं।


(C) अधोगामी प्रवास क्या होता है ?


उत्तर–केटाड्रोमस (अधोगामी) प्रवास में वे मछलियाँ आती हैं


जो स्वच्छ जल में रहती हैं एवं समुद्री जल में प्रवसन करती हैं। उदाहरण- एंगुइला वल्गेरिन, स्वच्छ जलीय ड्रेल आदि ।


(D) किसी एक ऐसी मछली का नाम लिखिये जिसमें अण्डों  की परवरिश के लिए गर्भधानी होती है।

उत्तर–स्कालिओडॉन (Scoliodon) ।


(E) फरक्यूला अस्थि क्या है ? यह कहाँ पायी जाती हैं ? 

उत्तर- फारक्यूला अस्थि—यह आकृति “V” की संयुक्त अस्थि


सामान्यतः फरक्यूला या 'विश बोन' कहलाती है। यह मेखला के दोनों अर्धाशों के बीच कमानी की भाँति जुड़ी रहती हैं।


(F) मनुष्य में दन्त-सूत्र लिखिये।


उत्तर-मनुष्य का दंत सूत्र

👇👇👇👇


(G) सिनसेक्रम क्या होता है ?


उत्तर–पश्चवक्षीय, कटि, सेकल व कुछ पुच्छ कशेरुक मिलकर एक अकेला सिनसेक्रम बनाती हैं, जो श्रोणि मेखला के साथ समेकित हो जाता है। सिनसेक्रम के पीछे की कुछ कशेरुकाएँ मुक्त व अन्य समेकित होकर पाइगोस्टाइल बनाती हैं।


(H) जीवित जीवाश्म मछली का नाम लिखिये । 


उत्तर- जीवित जीवाश्म मछली का नाम लेटीमेरिया है । 

(I) खरहे में ध्वन्योत्पादन अंग क्या है ? उसका नाम लिखिये। 


उत्तर-खरहे में श्वसन नली का अग्रतम भाग एक स्वर यंत्र अथवा ध्वन्योत्पादन अंग में विभेदित होता है। इस स्वर यंत्र को कंठ या लैरिंक्स (Larynx) कहते हैं।

प्रश्न 1. इस प्रश्न के सभी भागों के उत्तर दीजिये। 


(a) किसी एक ऐसी मछली का नाम लिखिये जिसमें अण्डों की परवरिश के लिये गर्भधानी होती है।


उत्तर : स्कालिओडॉन (Scoliodon)।


लिखिये।


(b) पक्षियों में पाये जाने वाले ध्वन्योत्पादक अंग का नाम


. उत्तर : सिरिक्स (Syrinx) |


(c) समुद्री पिचकारी किसे कहते हैं और क्यों?


उत्तर : एकल, स्थानबद्ध एवं उथले समुद्री जल में पाये जाने वाले जन्तुओं को समुद्री पिचकारी (Sea squirt) कहते हैं क्योंकि इनका शरीर बेलनाकार तथा 10 से 12 सेमी० लम्बा होता है। शरीर के स्वतंत्र सिरे पर एक ब्रेंकियल साइफन एवं एक एट्रियमी साइफन पाये जाते हैं।


(d) कबूतर के पश्च पाद में पायी जाने वाली लम्बी अस्थियों के नाम लिखिये ।

उत्तर : (1) फीमर तथा (2) टीबियों-टारसस व फिबुला। 


(e) वायुवीय श्वसन करने वाली दो मछलियों के नाम लिखिये ।


उत्तरः (1) प्रोटोप्टेरस (Protopterus)


(2) लेपिडोसाइरन (Lepidosiren)।


(f) स्वेद ग्रन्थि का विशिष्ट कार्य लिखिये।


 उत्तर : स्वेद ग्रन्थि का विशिष्ट कार्य चयापचयी. अपशिष्टों


(metabolic wastes) को शरीर से बाहर निकरलना और शरीर का ताप नियमित रखना है।


(g) कार्डेटा के तीन अधारभूत लक्षण लिखिये।


उत्तर : (1) नोटोकार्ड की उपस्थिति।


(2) पृष्ठ नालाकार केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र की उपस्थिति ।


(3) ग्रसनी क्लोम दरारों की उपस्थिति ।


(h) दो विषहीन सर्पों के नाम, लिखिये ।


: उत्तर : (1) एटिक्स कोर्निकस (Sand Boa)


(2) टीफ्लिना ब्रोमिना (Commonworm Snakes)


Questions...


(a) प्रतिगामी कायान्तरण क्या है ?


उत्तर–प्रतिगामी कायान्तरण- इस प्रकार का कायान्तरण जिसमें लार्वा में वयस्क बनते समय लक्षणों का अपहासन या प्रतिक्रमण होता है,


प्रतिगामी कायान्तरण कहलाता है। उदाहरण हर्डमानिया ।


 (b) बैकियोस्टोमा में चक्रांग का कार्य लिखिये।


उत्तर—ब्रैकियोस्टोम में चक्रांग (Wheel organ) के पक्ष्मों की घूर्णन गति जल की धारा को ग्रसनी की तरफ निर्देशित करती है।


(c) द्विक परिसंचरण को परिभाषित कीजिये।


उत्तर-द्विक परिसंचरण-हृदय में चार कक्षों के बन जाने से शुद्ध व अशुद्ध रक्त अलग-अगल रखे जाते हैं। अशुद्ध रक्त फेफड़ों को व शुद्ध रक्त देह में भेजा जाता है, इसे द्विक परिसंचरण कहते हैं। ये अधिक दक्ष होता है। उदाहरण—ऑरिक्टोलेग्स।


(d) ब्रैकियोस्टोमा का सामान्य नाम लिखिये ।


उत्तर- ब्रैकियोस्टोमा का सामान्य नाम लेन्सलेट (Lancelet) है। 


(e) एनाड्रोमस मछली प्रवास को परिभाषित कीजिये ।

उत्तर- एनाड्रोमस मछली प्रवास इस प्रवास के अन्तर्गत वे • मछलियाँ आती है जो समुद्र तल के ऊपर की ओर अर्थात् नदियों की ओर गति करती है। समुद्री जल से स्वच्छ जल की ओर आकर अण्डे देती है। उदाहरण—स्टूजियन (Sturgeon) एसीपेन्सर (Acipenser)।


(f) अण्डजरायुजता को समझाइये ।


उत्तर—अण्डजरायुजता (Ovoviviparity)–कुछ एन्यूरा अण्ड जैव प्रजक होते हैं तथा अण्डों को अपनी अण्डवाहिनी में रख कर विकसित करते हैं तथा मादा शिशुओं को जन्म देती है। अफ्रीकन मेकें सूडोफ्राइनी • वीवीवेरा शिशु जनक होती है। इसके लाख मादा के गर्भाशय में विकसित होते हैं।


(g) खरगोश का दन्त सूत्र लिखिये ।


उत्तर-खरहे का दंत सूत्र

👇👇👇👇



(h) सिनसेक्रम को समझाइये ।


उत्तर–पश्चवक्षीय, कटि, सेकल व कुछ पुच्छ कशेरूक मिलकर एक अकेला सिनसेक्रम बनाती है, जो श्रेणि मेखला के साथ समेकित हो जाता है। सिनसेक्रम के पीछे की कुछ कशेरूकाएं मुक्त व अन्य समेकित होकर पाइगोस्टाइल बनाती है।

(i) तंत्रिका विष वाले दो सर्पों के नाम लिखिये।


उत्तर- (1) कोबरा


(2) क्रेट।





2 Comments

  1. Hi, Nice Blog!!
    Thanks for sharing!
    Are you looking for the best school near sector 78 noida ? The Manthan School, a CBSE school in Noida is the best place for your child’s learning. It provides a productive environment for development, believes in explore and experimentation.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post