बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं | bsc main subject kitne hote hain| पूरी जानकारी हिन्दी में

 

जैसे ही विद्यार्थी 12वीं पास करते हैं तो उनको इंतजार होता है कि हमें कोई बीएससी में यह बता दे कि हमें क्या-क्या पढ़ने को मिलेगा तो हम उसी आधार पर बीएससी करें तो आपको यहां पर पूरी जानकारी मिलने वाली है यहां पर पूरी जानकारी मैंने दे रखी है पूरी जानकारी जरूर पढ़ें 



बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं

बीएससी में बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं यह प्रश्न सभी विद्यार्थियों का होता है तो आज यहां पर आपको बीएससी में कितने पेपर होते हैं यह जानकारी मिलने वाली है

बीएससी में कितने विषय होते हैं

 जैसा की आप सभी को पता है 12वीं क्लास में 3 पार्ट होते हैं एग्रीकल्चर जिसको बोलते हैं कृषि विज्ञान तथा दूसरा होता है बायोलॉजी जीव विज्ञान और तीसरे नंबर पर आता है मैथमेटिक्स मैथ साइंस 

जैसे हम आपको बताते हैं यदि आप बायोलॉजी से पास किए हैं 12वीं क्लास तो आपके पास बीएससी में क्या क्या सब्जेक्ट होने वाले हैं

बीएससी में कितने पेपर होते हैं

आपके पास 12वीं क्लास में बायोलॉजी था तो आप बीएससी में जूलॉजी बॉटनी केमिस्ट्री और हिंदी इंग्लिश पढ़ने को मिलेंगे

जूलॉजी बॉटनी और केमिस्ट्री के तीन तीन पेपर होते हैं

इंग्लिश के सामान पेपर होते हैं जैसे कि पिछली क्लास में होते हैं



यदि आप मैथमेटिक्स से बीएससी करेंगे तो आपके पास तीन सब्जेक्ट मैथ फिजिक्स और केमिस्ट्री तथा हिंदी और इंग्लिश जो सामान्य होते हैं पढ़ने को मिलेंगे

अगर आप एग्रीकल्चर से बीएससी करते हैं तो आपके भी इसी प्रकार से सब्जेक्ट होने वाले हैं


यदि आप बायोलॉजी से है तो आप के पेपर में नंबर इस तरह होंगे

प्रत्येक पेपर इस प्रकार होते है जूलॉजी बॉटनी और केमिस्ट्री का


Zoology 150 (33,33,34 or 50 practical)

Botany 150 (33,33,34or 50 practical )

Zoology 150(33,33,34 और 50 practical)

बीएससी में कितने सेमेस्टर होते हैं


2 सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली होती है

मतलब साल मे 2 बार परीक्षा होती हैं 

मैंने जो आपको नंबर बताएं इस तरह से आपके पेपर में नंबर होते हैं इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों में शेयर करें जिससे उन सभी को भी यह जानकारी प्राप्त हो



Post a Comment

Previous Post Next Post