मई माह में भी विश्वविद्यालय–कॉलेज में ऑफलाइन परीक्षा नहीं होगी

 


कॉलेज व यूनिवर्सिटी में  मई में ऑफलाइन एग्जाम्स संभव नहीं हो पाएंगे।


 इस संबंध में यूजीसी ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। इस समय छात्रों की सुरक्षा और सेहत सबसे अधिक जरूरी है। इस कारण वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मई में ऑफलाइन एग्जाम्स नहीं करवाए जाएं। ऑनलाइन एग्जाम्स के बारे में कहा गया है 



कि कॉलेज व विश्वविद्यालय राज्य सरकार, लोकल एडमिनिस्ट्रेशन आदि की चर्चा करके इस पर निर्णय कर सकते हैं। हालांकि पिछले साल भी प्रदेश के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में फर्स्ट व सेकंड ईयर के छात्रों को प्रमोट कर दिया गया था। यूजी फाइनल ईयर व पीजी फाइनल ईयर के स्टूडेंटस की ऑफलाइन परीक्षा हुई थी। प्रदेश के सरकारी कॉलेज व विश्वविद्यालय अभी भी छात्रों की ऑनलाइन परीक्षाएं करा पाने में सक्षम नहीं है। इस साल अभी तक फर्स्ट व सेकंड ईयर व पीजी प्रीवियस को लेकर सरकार ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है। मई में ऑफलाइन एग्जाम्स नहीं करवाने को लेकर यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने देश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व कॉलेजों के प्रिंसिपल्स को पत्र लिखा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post