( BA,BSC,BCOM,MCOM) rajasthan university के सभी यूजी, पीजी के छात्र क्या प्रमोट होंगे या परीक्षा होगी

 



यहां पर हम देखेंगे राजस्थान के अंदर कितने विश्वविद्यालय हैं महाविद्यालय हैं कॉलेज हैं उनमें विद्यार्थियों की परीक्षाएं ली जाएंगी या विद्यार्थीयों को प्रमोट किया जाएगा

यहां पर सब कुछ बताया गया है जो मीटिंग में चर्चा हुई थी उच्च शिक्षा सचिव का क्या कहना यहां पर पढ़िए


सवाल पूछे गए उच्च शिक्षा सचिव से

परीक्षाएं कब, कैसे कराएंगे, कोई कार्ययोजना हैं या नहीं


उच्च शिक्षा सचिव  का कहना कोई प्लान नहीं, मैं खुद संक्रमित 

हूं




उनका कहना देखिए

कोरोनाा महामारी की दूसरी लहर में जहां स्कूली और भर्ती परीक्षाओं को लेकर लगातार बदलाव और संशोधन की सूचनाएं सामने आ रही है, वहीं उच्च शिक्षा पूरी तरह से धराशायी नजर आ रहा है। हर साल मई के आखिर तक लगभग सभी परीक्षाएं हो जाती हैं, लेकिन 1 अप्रैल से शुरू हुई दूसरी लहर से लेकर अब तक जिम्मेदार यह फैसला नहीं ले पाए हैं कि यूजी-पीजी की


परीक्षाएं कब और कैसे कराई जाएंगी। सुविवि सहित प्रदेश के सभी 28 विश्वविद्यालयों व उनसे संबद्ध 3700 से


ज्यादा कॉलेजों में अध्ययनरत 19 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को अभी तक यह पता नहीं कि उन्हें कब, कैसे और कितने सिलेबस की परीक्षाएं देनी हैं। सुविवि व संबद्ध कॉलेजों में 1.90 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं। इस मामले को लेकर भास्कर ने प्रदेश के उच्च शिक्षा सचिव नारायणलाल मीणा से सवाल किया कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद परीक्षाएं कब और कैसे कराएंगे,


क्या कोई नई कार्ययोजना बनाई है? इस पर मीणा ने चौकाते हुए कहा कि अभी कोई कार्ययोजना नहीं बनाई है। मैं


खुद कोविड में हूं। कोरोना की दूसरी लहर से निजात मिलते ही प्रदेश सरकार से बात कर अनुकूलतम कार्ययोजना बनाएंगे। हालांकि सरकार सभी विश्वविद्यालयों को सुझाव दे चुकी है कि वे यूनिट की बाध्यता को हटाकर आंतरिक विकल्प परीक्षा लेना उचित होगा। परीक्षा का समय तीन घंटे की जगह दो घंटे रहेगा। प्रश्नपत्र में आनुपातिक रूप से 60 प्रतिशत प्रश्न ही हल करने का विकल्प दिया जाएगा। बता दें कि विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई से शुरू हो जाता है।


कृपया इसे अपने सभी दोस्तों को शेयर करें जिससे सभी को यह संपूर्ण जानकारी पता चले

Post a Comment

Previous Post Next Post